वो पहली बारिश - भाग 14

  • 4.8k
  • 2.4k

मैसेज पढ़ते ही, निया फोन ध्रुव की तरफ़ फेंकती है। "मरावाओगे यार तुम?", निया ने बड़ी आंखों से देखते हुए ध्रुव को बोला। "मेरी कमिटी के होनहार मेंबर, मैं तो सोच रहा था की ये काम तुम पुरी तरह से संभाल लोगी, और तुम हो की पहले ही डर गई।" "तुम सच सच बताओ, तुम्हें सुनील ने कहा है की ऐसे फसवा दो मुझे, पहले वो बकवास के टाइम और अब ये पहली बारिश के टाइम।" "हां.. बिल्कुल सुनील ने कहा है की तुम्हें फसवाऊ और खुद भी फस के ही लौट के आऊ, ताकी नौकरी जाए तो सबकी इकट्ठे जाए।", ध्रुव की इस