वेश्या का भाई - भाग(१७)

  • 5.6k
  • 1
  • 2.5k

दोनों का खाना बस खत्म ही हो चुका था कि तभी बुर्के में सल्तनत उनके पास आ पहुँची सल्तनत को देखते ही मंगल बोला.... अरे,बहु-बेग़म! आप ! यहाँ और इस वक्त... हाँ! हमें आना ही पड़ा,हम ये कहने आए थे कि आप दोनों फौरन यहाँ से भाग जाइए और हो सके तो साथ में केशर को भी को कोठे से लिवा लीजिए क्योकिं अब नवाबसाहब के सिर पर ख़ून सवार है और वे अपनी बेइज्जती का बदला केशर से जुरूर लेकर रहेगें,उनका पूरा पूरा साथ गुलनार दे रही है,सल्तनत बोली।। आप परेशान ना हों,बहु-बेग़म! हम दोनों भी बस यही सोच रहे