सूनी आंखे (अंतिम भाग)

  • 4.2k
  • 2.1k

शादी हो जाने के बाद बरात को विदा करने की तैयारी की जाने लगी।बस के ऊपर दहेज का सामान रखा जाने लगा।बाबुल का घर छोड़ने से पहले सरला कितना रोयी थी।बेटी को विदा करते समय उसके मां बाप का भी रो रोकर बुरा हाल था।बस में सबसे पीछे की सीट पर दूल्हा दुल्हन रमेश और सरला बैठे थे।आगे की सीट पर रमेश की बहन और जीजा थे।बाकी लोग भी थे।और बस चल पड़ी थी।बुजुर्ग और अधेड़ लोग बातो में मसगूल थे।जवान युवक और युवतियां हंसी मजाक और नाच गानों में खोये थे।कश्मीर एक लंबे अरसे तक आतंकवाद से ग्रस्त रहा