आज अनुज अपनी भावी जीवनसाथी रेवा को हमसे मिलाने लेकर आ रहा था।दोनों ने एक साथ MBA करने के पश्चात एक ही कम्पनी में जॉब प्रारंभ किया था, वे एक-दूसरे के साथ लगभग चार वर्षों से थे,अब वे विवाह कर अपना परिवार प्रारंभ करना चाहते थे।जब उनकी मित्रता प्रारंभ हुई थी, तभी से रेवा मुझसे वार्तालाप करने लगी थी, मुझे वह बेहद पसंद थी।वह एक खूबसूरत, समझदार एवं सुलझी हुई युवती थी।एक माँ को अपनी बहू में जो गुण चाहिए थे,वे सब उसमें थे,उसपर सबसे बड़ी बात कि वह मेरे बेटे की पसंद थी। पिछले साल जब पति को उसके बारे