तेरे बिना क्या जीना

  • 4.7k
  • 1.7k

तेरे बिना क्या जीना राहुल और करीना कार से खजुराहो जा रहे थे। करीना के पति राहुल की रेलवे में नौकरी थी। उसका ट्रांसफर मध्यप्रदेश के खजुराहो के छोटे से स्टेशन पर हुआ था। राहुल और करीना खजुराहो के लिए कार से चल दिए। शहर से बाहर आए तो करीना को लगा जैसे पिछली सीट पर कोई है । उसने रियर व्यू मिरर से देखा पिछली सीट पर एक काली परछाई दिखाई दी करीना ने पलटकर देखा पीछे कुछ नहीं था। उसको बहुत हैरानी हुई । उसने फिर मिरर में देखा वहां कुछ नहीं था। करीना को लगा