मैडम डिसूज़ा

  • 7.5k
  • 1
  • 2.8k

कहानी (मैडम डिसूज़ा )--------------------------------------जब मैंने उसे पहली बार पब में देखा वह अकेली बैठी थी और कई पैग गटक चुकी थी ।मैं उसके पास पड़ी कुर्सी पर बैठ गया, मेरे वहाँ बैठने से वह ख़ुश थी या नाख़ुश यह उसके चेहरे के भाव से ज़ाहिर नहीं हुआ ।मैंने अपने लिए एक पैग मंगवाया लेकिन पी नहीं पा रहा था क्योंकि मैं नशा नहीं करता था ।आज पहली बार उस पब में ग़मग़लत करने आया था ।मैं शराब का गिलास पकड़कर ख़ामोश बैठा रहा और वह एक पैग और निपटाकर सिगरेट के कश लगाने लगी ।