हमे तुमसे प्यार कितना... - 11 - सबक

  • 6.2k
  • 3.3k

ऐसी कोई खास बात नही है बस किसीको सबक सिखाना है.....मायरा ने कहीं खोए हुए कहा।किसको सबक सिखाना है? किसने तुम्हे परेशान करने की कोशिश की? उसका वोह हाल करेंगे की दुबारा अपनी शक्ल आइने में देखने की हिम्मत नही करेगा। हार्दिक ने गुस्से भरे लहज़े में कहा। हां तू एक बार बोल बस....कियांश के चेहरे के एक्सप्रेशंस भी बदल गए थे।वोह इतना भी इंपोर्टेंट पर्सन नही है की में अपने दोस्तों को इंवॉल्व करूं उसके लिए तो में अकेले ही काफी हूं। और वैसे भी मैने सोच लिया है की मुझे क्या करना है।मायरा ने अपने सभी दोस्तों को अपनी तरह