दिल्ली में नहीं रहना

  • 4k
  • 1
  • 1.5k

दिल्ली में नही रहना मार्च 2020 अचानक एक दिन रात को 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषणा होती है कि कल से भारतवर्ष में लॉकडाउन लग जाएगा. स्कूल,कॉलेज,सरकारी,अर्ध-सरकारी,गैर-सरकारी,दुकानें,मॉल ,बस,ट्रेन सब बंद रहेंगे. कब तक? ये नही कहा जा सकता. इस ख़बर का अंदेशा रमेश को पहले से ही था उसे पीएमओ में नौकरी करते सालों हो गये थे. लेकिन अचानक लॉकडाउन की खबर से वो भी हैरान था. रमेश मन ही मन गहरी सोच में डूबा था कि ‘माँ अब हमारे साथ दिल्ली कैसे रहेगी?’ लेकिन कुछ भी हो इस महामारी में मैं अब माँ को अकेले गाँव