वो अनकही बातें - 31

  • 5.9k
  • 1
  • 3.2k

घर पहुंच कर समीर ने कहा देखो अपना ख्याल रखा करो एक बार बेबी आ जाएं तो फिर अपनी रूटिन में आ जाना।शालू ने कहा सोमू मुझे बहुत डर लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। समीर ने कहा अरे बाबा तुम्हें और डर तुम तो डर को भगाया करती थी और फिर तुमसे सब डरते हैं मेरी जान। शालू ने कहा मैं मजाक के मूड में नहीं हुं ओके। समीर ने कहा अच्छा ठीक है कुछ करता हूं सुनो तुम कोई मेडीटेशन क्लास ज्वाइन कर लो। मेरा एक दोस्त है उसकी वाइफ रीना जाती है। शालू ने