बाहर फ़ील्ड मे सभी लोग थे। तभी शौर्य भी आ पहुचता वो श्रुति के बगल मे आकर खड़ा हो जाता है। लेकिन श्रुति उसकी तरफ देख भी नही रही थी। तभी तेजस जी भी आते है और सबको लाईन मे खड़े होने को बोलते है। सभी लाईन मे खड़े हो जाते है। तेजस-" सो एवरीवन पहले सभी वार्मअप के लिये रनिंग करेंगे फिर हम ट्रेनिंग का फ़र्स्ट क्लास स्टार्ट करेंगे। सभी पूरे फ़ील्ड का चक्कर लगा रहे थे। एक के बाद कम से कम 15 से 20 राउंड तक श्रुति और अंजलि की हालत खराब हो जाती है। लेकिन अविका तो अलग