रक्त पिशाच

(11)
  • 17.7k
  • 5.3k

रक्त पिशाचStory by Mr. Sonu Samadhiya Rasik यह कहानी मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में सन् 2005 में घटी एक सच्ची घटना है। रिया नाम की एक लड़की को बचपन से ही फोबिया था। उसे अंधेरे से डर लगता था। उसे लगता था कि अंधेरे में कोई उसका पीछा कर रहा है।जब रिया बड़ी हो जाती है तो एक दिन उसकी जिंदगी में तामस नाम का लड़का आता है। उसके आने से रिया की जिंदगी से डर चला गया, इससे सभी बहुत खुश हुए और देखते ही देखते रिया और तमस