एकांकी - एकलव्य

  • 21.1k
  • 2
  • 8.1k

एकांकी नाटक एकलव्य रामगोपाल भावुक (गाँव के चौराहे पर नीम के पेड़ के नीचे एक तख्त डला है, उस पर पीठासन रखा है। उस पर भीलराज हिरण्यधनु बैठे हैं। उनके समाने दाये हाथ की ओर उनके मंत्री चंदन खड़े हैं। मंच के नीचे धनुषवाण लिये उनका एक सैनिक खड़ा हैं। सामने से भील परिधान में धनुषवाण लिये एकलव्य का प्रवेश।) एकलव्य- तात श्री प्रणाम। हिरण्यधनु- प्रभु तुम्हारी रक्षा करें। एकलव्य-तात श्री कुछ सोच रहे हैं? हिरण्यधनु-हाँ, वत्स सोच रहा था। अब धर्म- कर्म की कहीं कोई बात शेष नहीं है। कहते