तड़प--(अन्तिम भाग)

(15)
  • 5.5k
  • 1
  • 2.7k

शिवन्तिका मारे खुशी के भाव-विह्वल हो गई,उसने मन में सोचा कि भारत पहुँचकर वो सबसे पहले शिमला जाएगी वीना आण्टी के पास और अपने शिवम से मिलेगी,अब तो वो बड़ा भी हो गया होगा और खूब बातें भी करने लगा होगा,वो उस रात मारे खुशी के सो ना सकी।। और दूसरे दिन सुबह .... बच्चे अभी नाश्ते की टेबल पर नहीं आए थे तो शिवन्तिका ने विक्रम से कहा.... थैंक्यू! विक्रम जी! और साँरी भी... थैंक्यू और साँरी किसलिए,विक्रम ने पूछा... आप मुझे भारत ले जा रहे हैं इसलिए थैंक्यू और मैं आपको आज तक पति का दर्जा नहीं