फेसबुक पर जब मैं पहले पहल आया तो खुद ब्लॉगर होने के नाते उन्हीं ब्लॉगर्स के संग दोस्ती की। समय के अंतराल के साथ इसमें बहुत से नए पुराने लेखक और कवि भी जुड़ते चले गए। उस वक्त मुझे यह खुशफहमी थी कि.. 'मैं बहुत बढ़िया लिखता हूँ।' लेकिन वो कहते हैं ना कि..'ऊँट को भी कभी ना कभी पहाड़ के नीचे आने ही पड़ता है।' तो जी..मुझे भी आना ही पड़ गया। अब जब कुछ सालों पहले मैंने औरों का लिखा थोड़ा बहुत ढंग से पढ़ना शुरू किया तो पाया कि मेरा लेखन तो उनके आसपास भी नहीं फटकता है।