दानी की कहानी - 20

  • 10.1k
  • 2
  • 3.1k

दानी की कहानी -------------- दानी की ज़िंदगी में छोटे बच्चे बड़ी अहमियत रखते हैं वैसे ये कोई नई बात नहीं है एक उम्र के बाद बच्चों का साथ ही स्वर्ग लगता है ये वही बात है न 'मूल से ज़्यादा ब्याज़ प्यारा ' अच्छा दानी एक बात बताइए --- मीनू अब बड़ी हो रही थी और बच्चों के साथ मीनू भी दानी की कहानियों,लोरियों के बीच बड़ी हो रही थी 'टीन-एज' की अपनी एक उड़ान होती है नए -नए पंख मिल रहे होते हैं ,उड़ान के लिए सीमा में बंधी इजाज़त