एक लड़की - 23 - अंतिम भाग

  • 7.2k
  • 2
  • 3.1k

3 साल बाद ----सुबह के समय, हर्ष अपने रूम में सोया हुआ था उसके रूम के बाहर परिवार की चहल पहल हो रही थी जिससे हर्ष को दिक्कत हो रही थी लेकिन फिर भी सोने की कोशिश कर रहा था तभी उसके पास ही रखे उसके मोबाइल में रिंग बजती है हर्ष अपनी आंखे खोलता है और फ़ोन चेक करता है ऋषि का कॉल आ रहा था हर्ष फ़ोन उठाता है उधर से ऋषि कहता है - good morning. हर्ष - good morning. ऋषि - अब उठ भी जाओ 9 बज चुके है। हर्ष - ह्म्म्म। ऋषि - जल्दी से उठो और तैयार हो