वो पहली बारिश - भाग 11

  • 5.4k
  • 2.7k

"हाय.. तुम्हें मेरे साथ काम करना था ना?", अपने डेस्क पे बैठी, लाल कॉलर वाली टी–शर्ट और ब्लू जींस पहने निया को, उसके पीछे बैठे ध्रुव का मैसेज आता है। "हां करना तो था..", कुछ देर का समय लेकर निया ध्रुव को रिप्लाई करती है। वो कॉफी लेने के लिए उठी ही होती है,की पीछे से आते हुए ध्रुव धीरे से बोला, "मुझे हमारा प्रोजेक्ट – 1 मिल गया है।" "आ.. हा.. तो डरा क्यों रहे हो मुझे?" निया ने पीछे मुड़ते हुए बोला। "ब्लू हार्ट कैफे.. पहुंच जाना आज शाम में, ६:०० बजे तक।" ये बोलते ही, ध्रुव साइड से निकल गया। "ठीक है।",