प्रेम पथ

  • 7.3k
  • 2
  • 3k

प्रेम पथ अरूणाचल प्रदेश भारत चीन सीमा का सीमावर्ती प्रदेश होने के कारण अपनी भौगोलिक स्थिति, सामरिक महत्व, वर्ष भर हिम से आच्छादित पर्वत श्रंृखलाओं के नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। इस प्रदेश में तेजी से आर्थिक विकास करता हुआ बोमडिला नाम का एक शहर है, जहाँ आनंद और गौरव पर्यटन हेतु गये हुए थे। वे सुबह के 10 बजे आराम से सोकर उठे थे परंतु शीतलहर का प्रकोप कम नही हुआ था और धुंध के कारण लंबी दूरी तक देख पाना मुश्किल हो रहा था। उन दोनो को पर्यटन के संदर्भ मे बोमडिला के पास स्थित