हमे तुमसे प्यार कितना... - 6 - विराज का गुस्सा

  • 6.6k
  • 3.6k

उस शख्स को देखते ही उस लड़के के कदम उस ओर बढ़ गए और बोला "आपको इजाज़त लेने की जरूरत कब से पढ़ गई डैड"। महेश जी मुस्कुराए और कहा आपकी प्रेजेंटेशन रेडी है विराज? विराज ने हां में अपनी गर्दन हिला दी और अपना लैपटॉप बंद करते हुए अपने टेबल पे रखी हुई बेल बजा दी। एक आदमी बेल की आवाज़ सुन कर अंदर आया। येस सर.... उस आदमी ने कहा। मिस्टर विंग एवरीथिंग इस रेडी शैल वी स्टार्ट? विराज ने पूछा। "येस सर, यू कैन प्रोसीड" कहते हुए उसने फाइल और लैपटॉप विराज के हाथों से लेलिया। विराज