बचपन का प्यार - 1

  • 12k
  • 1
  • 6.8k

1. स्कुल का पहला दिन गरीब परिवार में जन्मा आनन्द बहुत ही शरारती और जिद्दी लड़का था। अपनी शैतानी शरारतों से पूरे परिवार को परेशान करता रहता था। आखिर आनन्द जिद्दी हो भी क्यों ना...बडी़ मुश्किल से उसके माँ बाप को तीन लड़कियों के बाद एक लड़का हुआ था। बेटा पाने के लिए उसके माँ-बाप ने बहुत पूजा -पाठ,व्रत व हवनादि किये थे ।तब जाकर आनन्द का जन्म हुआ था और पूरे घर में आनन्द सबका लाड़ला और दुलारा था। आनन्द के जन्म पर उसका दादा जी बहुत खुश हुआ था। वैसे तो आनन्द