वो अनकही बातें - 30

  • 6.2k
  • 3.2k

समीर घर पहुंच कर ही विनय काका को कहा जल्दी से कुछ खाने को दो। विकास ने कहा हां यार भुख लगी है।विनय काका ने कहा हां ठीक है खाना लगा दिया है। फिर दोनों बैठ कर खाने लगे। समीर ने कहा अरे काका शालू ने खा लिया? विनय काका ने कहा हां बेटा वो खा कर सो गई है। समीर ने कहा हां ठीक है। विकास ने कहा मुझे अब घर निकलना होगा कल मिलते हैं। यहां तो सजावट हो गई। समीर ने कहा हां बस थोड़ा बहुत बाकी है।खाना खाने के बाद विकास निकल गए। समीर भी काफी