रुपये, पद और बलि - 9

  • 7.1k
  • 3.4k

अध्याय 9 "क्या सच में ?" कमिश्नर के आवाज में सदमा दिखाई दिया। "...." "बाड़ी कहां पर है ?" "..." "एलियट्स बीच का मतलब? प्रॉपर जगह का नाम बताओ।" "......" "ठीक है, आप कौन हैं मैं मालूम कर सकता हूं?" दूसरी तरफ से रिसीवर को रख दिया गया तो कमिश्नर रिसीवर को रख के चिड़चिड़ाते हुए, इंस्पेक्टर गुणशेखर और सब इंस्पेक्टर देवराज को देखा। "माणिकराज का केस अभी खत्म नहीं हुआ और कोई अमृत प्रियन की हत्या कर एलियट्स बीच में फेंक दिया | अमृत प्रियन एम.एल.ए. है ना।" "हां सर, मंत्री बनने वाले लिस्ट में उनका भी नाम था