इंतजार प्यार का - भाग - 2

  • 8.6k
  • 4.4k

सनाया आज डेनिम जींस के साथ एक ब्लू कलर के क्रॉक-टॉप पेहनी हुई थी जिसमे वो एक काफ़ी सुंदर लग रही थी वो कार से उतरने के बाद अपना बुक लेकर अपने अपने दोस्तों के पास चली जाती हे फिर वहन से कॉलेज के प्रशासनिक कार्यालय के और जाने लगते हे अपने आई कार्ड को जारी करने के लिए। सनाया अपने दोस्तों के साथ बात करते हुए ही administrative office के और चलीजती हे और फिर वहां से अपने बेस्ट फ्रेंड तान्या को अपना कार्ड भी लेकर आने को बोलती