एक और गप्प...

  • 8.2k
  • 1
  • 2.9k

सुबह सुबह आज उठी तो पड़ोसियों के घर से कुछ शोर आता हुआ सुनाई दिया,सोचा उनसे जाकर पूछ लूँ कि आखिर माजरा क्या है? पड़ोसिन बोली..... बच्चे आज नदी में नहाने की जिद कर रहे हैं लेकिन हमारे रिश्तेदारी ऐसी कोई भी नदी से नहीं है जिसे हम घर बुला सकें और बच्चे उसमें नहा सकें.... मैनें कहा,बस इतनी सी बात ,मेरी एक सहेली नदी है आप कहते है तो मैं अभी उसे फोन करके बुला लेती हूँ।। बहुत बहुत धन्यवाद जी! अगर आप ऐसा कर सकें तो बहुत मेहरबानी होगी,बच्चों का दिल खुश हो जाएगा... मैने