बैलों की वापसी

  • 4.7k
  • 1.6k

रात दिन को अपने में समेट चुकी थी | सब कुछ शांत था | पर मेरा मन आज बेचैन था | कुछ घबराहट थी| शायद उसके आतंक ने मुझे बेचैन कर दिया था| बाघ . .हां बाघ . इस शिकारी जानवर का ही आतंक था| आसपास के 27 गांव में अब तक 100 से ज्यादा जानवर व 10 से ज्यादा लोगों को मौत दे चुका है वो | ट्रंप लगे हुए हैं ,किसी जाल में बकरी ,कहीं मुर्गा ,शिकारी पेड़ पर छुपे बैठे हैं | शिकारी के लिए हंसी आती है ,सरकारी महकमे को देखकर. . 1 महीने से यह