सहेलियां

  • 5.7k
  • 1
  • 2k

सहेलियां*******रेशमा आज खोई हुई सी लग रही थी । उसके आंखों से आंसू बह रहे थे पता नहीं । यह क्यों रो रही थी उसके अंदर से आवाज आई और बोली तुम्हारी सहेली किस काम की है ।तुम उसको बताना ।तब रेशमा को लगा मैं मेरी सहेली को बताऊंगी तो मेरा सवाल का जवाब मिल जाएगा ।ऐसा सोचकर रेशमाने उसकी सहेली नजमा को फोन किया और बताया कि आज मैं बहुत दुखी हो रही हूं । मुझे तुमसे मिलना है । मैं बहुत ही परेशान हो चुकी हूं ।मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है घर में बच्चे और पति