धरती की राखी

  • 6.9k
  • 1
  • 2.2k

बच्चो! जैसा कि आप जानते ही हैं कि धरती का अस्तित्व सूर्यदेव से ही है...यदि सूर्य ना होता तो धरती पर शायद हमारा भी अस्तित्व नहीं होता. इसीलिए सूर्यदेव और धरती हमारे माता-पिता के समान हैं. एक बार की बात है, सूर्यदेव बहुत कुपित होकर गर्म हो गए जिसका प्रभाव धरती माता पर पड़ने लगा. धरती की सारी वनस्पति झुलसने लगी, लोग सभी त्राहि त्राहि (बचाओ, बचाओ) करने लगे...धरती ने सूर्यदेव से प्रार्थना की