वो अनकही बातें - 29

  • 6.7k
  • 3.7k

आफिस पहुंच कर ही नायरा को मेसेज करने लगी पर शायद आज नायरा आफिस नहीं आईं थीं। शालू ने कहा ओह आज ही नहीं आई नायरा की बच्ची।। फिर अपने काम में व्यस्त हो गई थी उसे याद नहीं रहा कि दवा भी लेना है और फिर समीर का फोन आया।। समीर ने कहा हां दवा ली हो? लंच के बाद वाला। शालू ने कहा नहीं एक दम भुल गई थी पर डा सहाब ने याद दिलाया। समीर ने कहा बिल्कुल मज़ाक नहीं हां। मैं तुम्हारा जाॅब छुड़वा रहा हूं। शालू ने कहा अरे बाबा सोमू तुम भी ना। मैं