मोहब्बत का सफर

  • 5.8k
  • 2k

सीमा और किशन एक दूसरे से काफी मोहब्बत करते थे।किशन चित्रकार था,लेकिन सीमा पेशे से संगीत बच्चों को सिखाया करती थी।दोनों को जब भी वक्त मिलता, जितना भी वक्त मिलता एक-दूसरे को समर्पित किया करते थे।जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे।लेकिन,इस बात कीखबर उनके घर के लोगोंं को नहीं थी।हालांकि, दोोनों एक ही विरादरी के थे।एक दिन की बात है।किशन जब सिमा के घर गया तो वह चुपचाप बैठी हुई थी।यह देखकर उसे एक शरारत सूझी।किशन के आने की आहट सीमा नहीं सुुन सकी।यह पाकर किशन उसके पास गया।किशन की आहट पाकर सीमा बोली"अरे तुम कब आए हो!मुझे