सेवानिवृति

  • 5.9k
  • 1.9k

आज ऑफिस में सारे स्टाफ की निगाहें बाहर आने-जाने वालों पर टिकी थी। वजह, सुबह से एक-एक करके वहां जमा हो रहा पूरा पुलिस महकमा। पता करने पर मालूम चला कि न्यायपालिका और पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों का आगमन हुआ है। तभी बाहर से एक स्टाफ का ऑफिस में प्रवेश हुआ और उसने वहाँ मौजूद कर्मचारियों, जो अभी भी बाहर आते-जाते लोगों की ताक-झांक में लगे थे, उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता हुआ बोला- “अरे तुमसब अभी भी बाहर क्या झांक रहे हो! चलो चलो, एमडी साहब कोंफेरेंस हॉल में आ चुके हैं। सुशीला के रिटायरमेंट का फेयरवेल अब