प्यार का पहला खत

  • 7k
  • 1.8k

रविवार का दिन होने के कारण मैं घर पर ही था।ऑफिस बन्द था।आज कोई काम करने का मन भी नहीं कर रहा था।ना कुछ लिखने का मन कर रहा था और ना ही कोई साहित्यिक पुुस्तक पढ़ने को मन कर रहा था।हाँ, इसी क्रम में मुझे चाय पीने का मन हुआ तब मैंने अपनीपत्नी अनुष्का को आवााज लगाई और उसे चाय बनाने को कहा।अनुष्का जानती है की मैं चाय बहुत पीता हुुु सो इसी बात को लेकर वह कभी कभी मुझे ताने देती रहती है।मैं अपने कमरे में कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहा था।तभी मेंरी नजर एक