एक लड़की - 19

  • 7.4k
  • 2.8k

पंछी जैसे ही घर में प्रवेश करती है देखती है कि सोफ़े पर झील उसका ही इंतेजार कर रही थी पंछी को देख झील पंछी पर गुस्सा करने लगती है और कहती है - इतना टाइम कहाँ लगा और मैं कब से तुझे फ़ोन लगा रही हूं तू उठा क्यों नहीं रही थी । ऐसे ही लगातार झील बोले जा रही थी अचानक से उसका ध्यान जाता है कि पंछी चेहरा नीचे किये बस उसकी बात सुने ही जा रही थी उसे ऐसे देख झील प्यार से पूछती है- पंछी क्या हुआ ? तू ठीक है ना ? झील बिना