वो पहली बारिश - भाग 7

  • 6.3k
  • 3k

ध्रुव और निया दोनो लिफ्ट से उतर कर अपने अपने घर जा ही रहे थे, की निया को याद आया, की उसकी चाबी ऑफिस में ही रह गई है। "ओह नो.. " "क्या हुआ?", निया की आवाज़ सुन कर ध्रुव ने पूछा। "मैं अपनी चाबी ऑफिस में अपने डेस्क पे ही भूल गई, अब दोबारा अंदर जाने देंगे?" "अ..अ.. शायद नहीं, पर एक बार बेल बजा कर देखो, क्या पता रिया अंदर ही हो।" "हां, ट्राइ करती हूं।", निया बेल बजाती है, पर जब कुछ देर तक कोई नहीं आता है, तो पीछे खड़ा हुआ ध्रुव, निया के पास आता है, और बोलता है, "रिया