तेरी कुर्बत में - (भाग-3)

  • 7.2k
  • 3.5k

असेंबली में संचिता का अजीब सा बिहेव देखकर , ऋषि हैरत में पड़ गया था । वह अपनी क्लास में आया , और जब तक टीचर नही आए , तब तक यही सोचता रहा , कि "आखिर संचिता को हुआ क्या था?? मुस्कुराना तो ठीक था...., लेकिन फिर उसके बाद उसका अजीब तरह से बिहेव करना ....., कुछ समझ नही आया । क्या हो गया है इस लड़की को???" टीचर क्लास में आ गए , तो ऋषि ने अपना सिर झटक दिया , ये सोचकर कि "कैसा भी बिहेव करे वो , मुझे उससे क्या..!!!!" यहां क्लास में आने के