वो अनकही बातें - 28

  • 7.3k
  • 4k

शालू ने कहा सोमू हम फिर आएंगे ना। हां और क्या तुम्हारे बर्थ डे सेलिब्रेशन यहां पर होगा। शालू ने कहा ओह माई गॉड आई लव यू जान। फिर दोनों दोपहर तक मुम्बई पहुंच गए।दोनों ही सफ़र से थके हुए थे।तो आज आफिस भी नहीं जा सकें। एक गहरी नींद लेने के बाद रात को डिनर के लिए नीचे पहुंच गए। विनय काका ने कहा हां, डिनर गर्म करके रखा है। समीर ने कहा हां विनय काका सब ठीक है ना। विनय काका ने कहा हां ठीक है। फिर दोनों मिलकर खाना खाने लगे। शालू ने कहा ओह !कल से