स्त्री.... - (भाग-28)

  • 6.4k
  • 1
  • 3.3k

स्त्री........(भाग-28)विपिन जी के जाने के बाद मैंने अनिता को समझाया कि तुम अपने काम में परफेक्ट हो तो कोई भी आ जाए, उसके सामने नर्वस होने की जरूरत नहीं है।बिल्कुल कांफिडेंट हो कर बात किया करो....मैडम वो जो आयीं थी, वो इंग्लिश में बात कर रही थीं तो मैं बोलने में अटक रही थी, पर अब ध्यान रखूँगी......। उसका नर्वस होना ठीक भी था, कोई ऐसे बात करने वाला अभी तक हमारे पास कोई आया भी नहीं था.....विपिन जी के जाने के बाद मैं भी अपने कुछ आर्डर की डिलिवरी के लिए चली गयी....उस दिन मेरे पुराने क्लाइंट और मेरे