भूतिया मंदिर - 6

(11)
  • 12.5k
  • 5.9k

नितिन ने उन दोनों के सामने ही शुभम का सर एकवार में धड़ से उतार दिया , और ऐसे हँस रहा था मानो कोई दानव हो , दानवता उसके चेहरे पर साफ दिखरहा था ।विनय और विशाल भागकर मंदिर के गेट के पास आ गए थे पर पीछे के नजारे को देखकर विनय तुरन्तरोने लगा और चिल्लाते हुए गाली देकर बोला – " सालेमैं तुझे नही छोडूंगा ।"विनय फिर गुस्से से अंदर की ओर जाने वाला था पर विशाल ने किसी तरह उसे खींचते हुए बाहर ले गया दोनों रो रहे थे और विशाल चिल्ला रहा था " मैं तुझेनही छोडूंगा ।" शैतान ने उनके