माँ कहती थी संपोले साँप से कम खतरनाक नहीं होते |हालांकि उनमें विष साँप से थोड़ा कम होता है पर उनके काटने से भी लहर आती है |संपोले इस मायने में साँप से ज्यादा खतरनाक होते हैं कि छोटे होने के कारण वे कहीं भी छिप कर बैठ जाते हैं और आसानी से नजर नहीं आते |दिखने पर भी लोग उन्हें छोटा समझकर मारना नहीं चाहते |इस तरह उन्हें अपनी उम्र का उसी तरह लाभ मिल जाता है ,जैसे हमारे देश में किशोर अपराधियों को मिल जाता है |भले ही उनका अपराध कितना भी संगीन क्यों न हो !अपने विद्यार्थी