दीवानगी - भाग 5

  • 5.8k
  • 2.5k

आगे...........रोहन भी अराध्या को जबरदस्ती डांस करवाने के लिए लगभग खींचते हुए ले जाने लगता है लेकिन वो मना कर रही होती हैं ।लेकिन रोहन को उसके हां ना से कोई फर्क नहीं पड़ता ।वो फिर भी उसे कमर से पकड़ कर डांस करने लगता है। लेकिन अराध्या का कोई मूड नहीं होता वो बस उसे रोकने की कोशिश करतीं रहती है।तभी सोफी आकर रोहन से डांस का बोलतीं है। रोहन उसे देखकर फौरन उसे पकड़ लेता है और वो अराध्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। रोहन सोफी से बिल्कुल चिपक कर डांस कर रहा होता है।। अराध्या उसे