दीवानगी - भाग 4

  • 5.7k
  • 2.8k

आगे........डिलक्स बार ये काफी बड़ा और लगजूरियस बार था। जहां पर सभी अमीर लोग अपनी मस्ती के लिए आते थे। यहां सबको अपने लिए अलग से प्राईवेट एरिया भी मिलता था ताकि वो लोग अलग से अपने समूह में मस्ती कर सकें।अराध्या को वहां कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। वहां के बजते लाउड म्यूजिक से उसका सिर चकराने लगा था।रोहन अपने दोस्तों के साथ प्राईवेट एरिया की तरफ जाता है। वहां जाकर वो लोग आपस में बातें करते हुए ड्रिंक करते हैं।रोहन की कुछ दोस्त अराध्या से भी बातें करने लगते हैं। उसके लड़के दोस्त तो अराध्या को हवस