दीवानगी - भाग 2

  • 8.1k
  • 3.6k

आगे..........अराध्या अपना मन मार कर तैयार होने लगती है। वो हमेशा से सादगी पसंद लड़की रहीं हैं। आज के जमाने में जहां सब कुछ बदल गया है खाने-पीने से लेकर कपड़ों के पहनावे तक.....सब कुछ ।वहीं अराध्या है जो आज भी इन सब आंडम्बरो से दूर हैं।वो अपनी सादगी में ही खुश रहतीं हैं।वहीं एक रोहन है जो एक अमीर बाप की बिगड़ैल औलाद .......जिसे बस हर वक्त नशा ही पसंद है चाहे वो पैसे का हो ,,,,,,जिस्म का हो ,,,,,या फिर दारू।ये सब उसके शौक़ है जिसे वो जब चाहे तब पूरा करता है और उसके लिए खुद के