पानी रे पानी तेरा रंग कैसा - 9 - अंतिम भाग

  • 6.2k
  • 1
  • 2.4k

9 10.9.2021 कुछ दिन अस्पताल में पड़े रहने के बाद सब ठीक हो गए। बच्चे अस्पताल में पड़े अपने माँ बाप से मिले। घूँटन, ज़हर की असर, डर, मानसिक असर - यह सब देखते उनका इलाज़ ज़रूरी था। जनता ने उस बचाने वाली टीम का खूब आभार व्यक्त कीया। कुछ लोग ने कहा कि वहाँ गिरनार पर्वत की गुफाओं में तप करते सन्यासियों से सब ने अनुरोध किया था कि हमारे लिए प्रार्थना करें और उनके वाइब्रेशन भेजने से ही हम बचे। क्या कहें? मानने दो इन्हें। वह बचाने वाली टीम का तो आभार पूरी जिंदगी सब याद रखेंगे। टीवी,