वो अनकही बातें - 27

  • 6.8k
  • 1
  • 3.4k

फिर दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगते हैं। समीर हमेशा शालू को खुश रखने की कोशिश करता था। समीर ने कहा कल हमारा वाडिया अस्पताल में डाक्टर नीरजा से मिलने जाना है। शालू ने कहा अच्छा ठीक है। फिर रोज की तरह समीर भी अपने अस्पताल निकल गए। और इधर शालू भी अपने सारे रिपोर्ट लेकर एक बैग में रख दिया।सुबह जल्दी उठकर दोनों ही तैयार हो गए। नाश्ता करने के बाद आकाश को समीर ने कहा गाड़ी निकाल लो। समीर ने पहले ही आज अपने अस्पताल में बता दिया था कि कुछ जरूरी काम है।