Rewind ज़िंदगी - Chapter-6.4: रियालिटी शो एवं पुनर्मिलन

  • 5.4k
  • 2.8k

Continues from the previous chapter…“उस बारे में मुझे बात नहीं करनी, अगले एपिसोड की क्या तैयारी है ये बोल।”“तुझे बड़ी जलन हो रही है!”“जलन नहीं बेवकूफ, हम दोनों के कैरियर का सवाल है ये।”“उसकी चिंता मत कर मैं और माधवी इस बार सब कुछ संभाल लेंगे।”“मुझे भी तो बता। आखिर क्या प्लान है तुम दोनों का?”“नहीं बताऊंगा।”“तो जा उसी माधवी के साथ ज़िंदगी जी, और उसी से प्यार कर, उसी से शादी कर, उसी के साथ हनीमून पर जा, मैं तो तेरे लिए कुछ हूं ही नहीं ना!”“तू जलन क्यों कर रही है इतनी?”“क्योंकि…”“क्योंकि? क्या?”“आई लव यू!” कीर्ति ने कहा।“मज़ाक