अतीत के पन्ने - भाग २

  • 8.9k
  • 4.8k

रेखा ने कहा मेरे बाद तेरी बारी है। और अब आगे।।फिर से काव्या अपने वर्तमान में आ गई। और फिर रेखा उसके पति आलोक और छोटा बेटानीरज सब आ गए।छाया ने सबका सामान लेकर अन्दर आ गई। काव्या ने कहा जाओ रेखा दीदी के कमरे में रखवा दो।रेखा ने कहा बाप रे कितनी गर्मी है यहां? काव्या ने कहा छाया जा फ्रिज में से शरबत ले आ।आलोक ने कहा और कैसी हो काव्या? काव्या ने कहा बस ठीक हुं ।नीरज ने कहा अरे मासी भाई कहां है?काव्या ने कहा बस आता ही होगा। आप लोग फे्श हो जाओ और फिर नाश्ता