स्त्री.......(भाग-6) परिणाम देख कर मेरे पति ने मुझे बधाई दी और आगे भी मन लगा कर पढने को कह, मेरी तरफ पीठ करके सो गए.....कभी कभी मुझे ऐसा लगता कि वो सोए नहीं है, बस सोने का नाटक करते हैं, पर मैं हिम्मत करके उनसे कभी कह नहीं पायी कि आप जाग रहे हो तो मुझसे बातें कीजिए !! उनका गंभीर स्वभाव मुझे उनसे बात करने से हमेशा रोकता रहा.......पिछले काफी दिनों से सुजाता दीदी की बातें दिल और दिमाग में हलचल पैदा कर रही थीं। उनका कहना कि प्यार में ऐसा होता ही है, सोच कर उनके शरीर के निशान