नीम का पेड़ (पार्ट8)

  • 6.3k
  • 2.5k

26--दिखावा"पिताजी की शवयात्रा विमान से निकालेंग।"बड़ा बेटा बोला था ."सही कह रहे हो भैया।दुनिया वालो को पता चलना चाहिए कि शिव नारायण हमारे पिता थे।"छोटे भाई ने बड़े भाई की बात का समर्थन किया था।शिव नारायण के दो बेटे अनिल और विमल थे।अनिल की शादी रमा से और विमल की शादी नीरा से हुई थी।दोनो बहुओ में छत्तीस का आंकड़ा था।एक मिनट को भी उनमे नही बनती थी।सास कमला जिंदा थी तब तक दोनों बहुओ को साधे रही।पत्नी का देहांत होने के बाद दोनों बहुओ की रोज रोज की चिक चिक से तंग आकर शिव नारायण ने मकान का बंटवारा