अनचाहा रिश्ता - (अनकहे जज्बात_१) 31

  • 6.6k
  • 2
  • 2.7k

समीर को जैसे ही खबर मिली, वो तुंरत सब काम छोड़ पहले हॉस्पिटल पोहचा। " अब कैसे है मिस्टर पटेल ?" समीर ने स्वप्निल से पूछा।" डॉक्टर ने कहां अभी खतरे से बाहर है।" स्वप्निल की बात सुन समीर ने चैन की सांस ली। " और मीरा ?" समीर ने आस पास देखते हुए पूछा। " बड़ी मुश्किल से उसे कुछ खाने भेजा है उस अजय के साथ। रो रो कर उसने अपना बुरा हाल कर रखा है। कितना समझा रहा हूं, समझती ही नहीं।" स्वानिल ने अपने सर पर हाथ मारते हुए कहा। " इकलौते बाप है उसके। बुरा तो लगेगा ना उसे।