वो अनकही बातें - 26

  • 8.7k
  • 1
  • 4.1k

फिर दोनों ऊपर बेडरूम में आकर बैठ गए।शालू ने कहा कि सोमवार को कितने बजे हैं। समीर ने कहा वैसे तो वो आ जाती है तुम एक बजे तक आ जाना। आकाश को बोल दुंगा। शालू ने कहा ओके। समीर ने कहा देखो शालू मैं हुं ना सब ठीक हो जाएगा। फिर शालू नाईट की्म लगाते हुए बोली हां ठीक है। समीर अपने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था तो ध्यान नहीं दे पाए।जब उठे तो देखा कि शालू सो गई थी। समीर भी जाकर सो गए। दूसरे दिन सुबह समीर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और नाश्ता