खत...., फौजी के नाम

  • 11.5k
  • 1
  • 2.5k

आज मेघा बहुत खुश थी , खुश हो भी क्यों न , आखिर आज उसके प्यार का इम्तेहान जो पूरा हो गया था , उसके प्यार के साथ उसकी शादी की तारीख पक्की होने के रूप में । मेघा और उसके प्यार अभिनव ने , अपने प्यार को पाने के लिए कितनी परीक्षाएं दी थी, ये उनके घर वालो से छुपा न था । आज अभिनव अगर बॉर्डर पार इस देश की रक्षा पर जुटा था , तो वह भी उनके प्रेम की परिक्षाओं का ही एक हिस्सा था । जिससे उन्हें प्रेम में होकर भी एक - दूसरे से